बासर, तेलंगाना। एक धार्मिक यात्रा की खुशी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई जब तेलंगाना के बासर तीर्थस्थल पर गोदावरी नदी में नहाते वक्त हैदराबाद के पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी युवक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो ‘अक्षरारंभ संस्कार’ के लिए बासर स्थित सरस्वती माता मंदिर पहुंचे थे।
अक्षरारंभ संस्कार के लिए आया था पूरा परिवार
हैदराबाद के चिंतल क्षेत्र से तीन परिवारों के 18 सदस्य सरस्वती माता मंदिर में बच्चों का अक्षराभिषेक (पहले अक्षर लिखवाने की धार्मिक परंपरा) करवाने आए थे। यह मंदिर दक्षिण भारत में शिक्षा की देवी सरस्वती का एक प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है, जहां मान्यता है कि यहां से अक्षराभिषेक करवाने से बच्चे का शैक्षिक जीवन सफल होता है।
नहाते समय बह गए पांच युवक
पूजा से पहले सभी श्रद्धालु गोदावरी नदी के घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पाँच युवक नदी की तेज धारा में बह गए। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की सहायता से कुछ ही देर में शवों को बाहर निकाला गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-357-1024x576.png)
मृतकों की पहचान
सभी मृतक एक ही परिवार से हैं, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
- राकेश
- विनोद
- मदन
- रुतिक
- भरत
सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये सभी हैदराबाद के चिंतल इलाके के रहने वाले थे।
शवों को भेजा गया भैंसा अस्पताल
पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैंसा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस जुटी
स्थानीय पुलिस और गोताखोर दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। नदी किनारे मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को सतर्क किया गया और अस्थायी बैरिकेड्स लगाकर लोगों के नदी में उतरने पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने प्राथमिक रूप से असावधानी और तेज बहाव को हादसे की वजह बताया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/684ea8e15ed8e-godavari-river-tragedy-150459472-16x9-1.avif)