August 1, 2025 2:30 AM

मुंबई में क्रिएटर्स का वैश्विक मेला: प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स 2025 का किया भव्य शुभारंभ

  • 90 देशों के प्रतिनिधि और 1,000 से अधिक क्रिएटर्स, मीडिया और मनोरंजन की दुनिया को जोड़ने का प्रयास

नई दिल्ली/मुंबई। मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में भारत की ताकत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ यानी वेव्स 2025 का उद्घाटन किया। यह आयोजन रचनात्मकता, तकनीक और सांस्कृतिक जुड़ाव का संगम बनकर उभरा है। चार दिवसीय यह सम्मेलन ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ की थीम के साथ शुरू हुआ, जिसमें 90 से अधिक देशों से आए 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 से अधिक क्रिएटर्स, 300 कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने बढ़ाया युवा क्रिएटर्स का हौसला

‘क्रिएटोस्फियर’ नामक सत्र में प्रधानमंत्री ने दुनियाभर से आए युवा रचनाकारों से संवाद किया, जो ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज के तहत 31 कैटेगरी में हिस्सा ले चुके हैं। पीएम ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और भारत को वैश्विक रचनात्मकता का केंद्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।

सिनेमा के दिग्गजों से सजी शुरुआत

सम्मेलन की शुरुआत एक खास पैनल चर्चा ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ से हुई, जिसमें रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, मोहनलाल और चिरंजीवी जैसे दिग्गज शामिल हुए। इसका संचालन अभिनेता अक्षय कुमार ने किया।

‘न्यू मेनस्ट्रीम’ पर पैनल चर्चा

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली, अभिनेता अनिल कपूर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और संगीतकार एआर रहमान ने ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ विषय पर चर्चा की। इस सत्र को करण जौहर ने मॉडरेट किया।

सांस्कृतिक संध्या में सुरों और कला का संगम

उद्घाटन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में विश्वमोहन भट्ट, येल्ला वेंकटेश्वर राव, रोनू मजूमदार, श्रेया घोषाल, टेटसेओ सिस्टर्स और अंतरराष्ट्रीय कलाकार एलन वॉकर जैसे नामचीन कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

शाहरुख-दीपिका से संवाद

सम्मेलन में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी भी चर्चा में रही। ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ सत्र में दोनों कलाकारों ने अपने प्रेरणादायक सफर और चुनौतियों को साझा किया।

वैश्विक संवाद में उठेंगे बड़े मुद्दे

शुक्रवार को होने वाले ग्लोबल मीडिया डायलॉग में करीब 30 देशों के मंत्री भाग लेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस मंच पर मीडिया के क्षेत्र में सहयोग, निष्पक्ष व्यापार, एआई का नैतिक उपयोग, जिम्मेदार पत्रकारिता और गलत सूचना की रोकथाम जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर वेव्स घोषणापत्र भी जारी होने की उम्मीद है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram