Trending News

March 18, 2025 8:42 PM

गौतम और राजेश अडाणी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मार्केट रेगुलेशन उल्लंघन मामले में मिली क्लीन चिट

gautam-rajesh-adani-cleared-market-regulation-case-bombay-high-court

नई दिल्ली। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सोमवार को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के चेयरमैन गौतम अडाणी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) द्वारा दर्ज मार्केट रेगुलेशन उल्लंघन मामले में क्लीन चिट दे दी

इस मामले में गौतम अडाणी और राजेश अडाणी पर AEL के शेयर की कीमतों में हेरफेर करने और 388 करोड़ रुपये की अनियमितता करने का आरोप था। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट) के आदेश को खारिज कर दिया और अडाणी समूह के प्रमुखों को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया।

हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट का आदेश किया खारिज

इससे पहले, सेशन कोर्ट ने गौतम और राजेश अडाणी को इस मामले से मुक्त करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद, गौतम अडाणी और AEL ने सेशन कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी

हाईकोर्ट में उनकी ओर से सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और विक्रम नानकानी ने दलील दी कि उनके खिलाफ कोई कानूनी आधार नहीं बनता और इस मामले में आगे कार्यवाही जारी रखना अनुचित होगा

2012 की चार्जशीट से जुड़ा मामला

यह मामला 2012 में SFIO द्वारा दायर चार्जशीट से संबंधित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख के साथ मिलकर शेयर की कीमतों में हेरफेर किया था

गौरतलब है कि केतन पारेख 1999-2000 में भारत के सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में एक प्रमुख व्यक्ति था। SFIO ने अपनी जांच में आरोप लगाया था कि अडाणी समूह ने पारेख के सहयोग से शेयरों की कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाया था

अडाणी समूह को मिली बड़ी राहत

बॉम्बे उच्च न्यायालय के इस फैसले से अडाणी समूह को बड़ी राहत मिली है। इस फैसले से अडाणी समूह को न केवल कानूनी मजबूती मिली है, बल्कि इसका असर शेयर बाजार में कंपनी की साख पर भी सकारात्मक पड़ सकता है

बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद गौतम अडाणी और राजेश अडाणी पर लगे सभी आरोप खारिज हो गए हैं। SFIO द्वारा दायर चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को अदालत ने अपर्याप्त और आधारहीन माना। इस फैसले के बाद अडाणी समूह के लिए निवेशकों का भरोसा और मजबूत हो सकता है

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram