- गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजेंद्र नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था। गंभीर पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद हैं। गौतम गंभीर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच हैं। इससे पहले वह आईपीएल में केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे। वहीं गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने हाल ही में पाकिस्तान और दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/gotam.jpg)