October 15, 2025 4:04 PM

गढ़चिरौली में मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

gadchiroli-encounter-two-women-naxals-killed-ak47

गढ़चिरौली मुठभेड़: दो महिला नक्सली ढेर, एके-47 और पिस्तौल बरामद

पुलिस को बड़ी सफलता, एके-47 और पिस्तौल बरामद

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले की एटापल्ली तहसील के जांबिया गट्टा वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, बड़ी संख्या में कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर चला अभियान

गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम से जुड़े कुछ नक्सली मौजा मोडस्के के जंगल में छिपे हुए हैं। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 बल की पांच टुकड़ियां अहेरी से रवाना की गईं।

जंगल को घेरकर की गई कार्रवाई

जांबिया गट्टा क्षेत्र में अभियान के दौरान सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन की ई कंपनी और स्थानीय पुलिस टुकड़ियों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही तलाशी अभियान शुरू हुआ, नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक मुठभेड़ जारी रही।

मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार

मुठभेड़ थमने के बाद तलाशी अभियान में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। घटनास्थल से एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक आधुनिक पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा नक्सली साहित्य और रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान भी बरामद हुआ है।

अभियान जारी

पुलिस ने बताया कि गढ़चिरौली और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

गढ़चिरौली जिला लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यहां सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ वर्षों में कई सफलताएं दर्ज की हैं और लगातार नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram