August 30, 2025 2:09 AM

फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘बीबीबी’ पर रखी बरकरार

fitch-ratings-india-sovereign-rating-bbb

फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘बीबीबी’ पर रखी बरकरार, मजबूत वृद्धि दर पर भरोसा

भारतीय साख की मजबूती और स्थिर आर्थिक परिदृश्य को मिला समर्थन
पत्रकार: नई दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण (Stable Outlook) के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा है। यह निवेश योग्य श्रेणी का सबसे निचला स्तर है, लेकिन वैश्विक वित्तीय जगत में यह संकेत देता है कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर और भरोसेमंद बनी हुई है।

फिच की यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 18 वर्षों बाद भारत की साख को ‘बीबीबी-’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया था। इस बढ़ोतरी को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक माना गया था।


मजबूत वृद्धि दर और वित्तीय स्थिरता पर भरोसा

फिच ने कहा कि भारत की रेटिंग को मजबूती तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, ठोस बाह्य वित्तीय स्थिति और मजबूत घरेलू मांग से मिली है। एजेंसी ने माना कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5% रहने की संभावना है, जो पिछले वित्त वर्ष के समान होगी। यह वृद्धि दर ‘बीबीबी’ रेटिंग वाले देशों के औसत 2.5% से कहीं अधिक है।

रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, भारत का आर्थिक परिदृश्य अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में ज्यादा मजबूत बना हुआ है। हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा कि बीते दो वर्षों में विकास की गति कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन दीर्घकालिक संभावनाएं अभी भी सकारात्मक हैं


जीएसटी सुधार से बढ़ेगी रफ्तार

फिच रेटिंग्स ने अपने आकलन में यह भी जोड़ा कि यदि भारत सरकार प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लागू करती है तो इससे उपभोग में बढ़ोतरी होगी और विकास संबंधी जोखिम कम हो जाएंगे।

इसके अलावा, राजकोषीय अनुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और उत्पादन से जुड़ी योजनाएं (PLI स्कीम) भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक मानी जा रही हैं।


एसएंडपी का ऐतिहासिक कदम और अब फिच का भरोसा

गौरतलब है कि 14 अगस्त 2025 को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 18 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार किया था। उस फैसले को वैश्विक निवेशकों ने भारत की आर्थिक नीतियों पर भरोसे के रूप में देखा। अब फिच ने भी भारत की साख को ‘बीबीबी’ पर बनाए रखते हुए इस धारणा को और मजबूती दी है कि भारत की आर्थिक स्थिति स्थिर है और भविष्य की दिशा सकारात्मक है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram