भारत में पहली टेस्ला कार डिलीवर, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली

मुंबई। टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल वाय की डिलीवरी शुक्रवार को मुंबई में की। यह कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को दी गई। डिलीवरी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित हाल ही में खुले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से की गई, जहां ग्राहकों को टेस्ला कारों को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलता है। मंत्री सरनाईक ने यह कार अपने पोते को भेंट करने की योजना बनाई है।

मंत्री सरनाईक ने की बुकिंग

जानकारी के अनुसार, मंत्री सरनाईक ने जुलाई में टेस्ला के पहले शोरूम के खुलने के तुरंत बाद मॉडल वाय कार बुक की थी। टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपने आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की थी। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने देश में पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में शुरू किया।

publive-image

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा

डिलीवरी के मौके पर मंत्री सरनाईक ने कहा कि यह केवल व्यक्तिगत खरीदारी नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की हरित महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली है ताकि नागरिकों, विशेषकर युवाओं में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। मैं इसे अपने पोते को भेंट करूंगा, ताकि वह बचपन से ही स्थायी और हरित परिवहन के महत्व को समझ सके।”

publive-image

कीमत और बुकिंग

टेस्ला ने भारतीय बाजार में दो वेरिएंट पेश किए हैं:

  • स्टैंडर्ड मॉडल वाय – ₹60 लाख
  • लॉन्ग रेंज मॉडल वाय – ₹68 लाख

सूत्रों के अनुसार, भारत में लॉन्च के डेढ़ महीने में 600 से अधिक कारें बुक हो चुकी हैं

महाराष्ट्र में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, बल्कि राज्य और देश में हरित परिवहन के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक भी है। टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से नागरिकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फायदे और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।