- इंडस्ट्रियल एरिया अमौसी में खड़े एक पेट्रोल टैंकर में अचानक आग भड़क उठी
- फायर ब्रिगेड और टैंकर चालकों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टाल दी गई
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल के डिपो में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंडस्ट्रियल एरिया अमौसी में खड़े एक पेट्रोल टैंकर में अचानक आग भड़क उठी। भीषण गर्मी के इस दौर में हुई इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड और टैंकर चालकों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टाल दी गई। जानकारी के अनुसार, जिस टैंकर में आग लगी, वह उस समय खाली था। बावजूद इसके, आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि पास खड़े दो अन्य टैंकर भी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। अगर आग कुछ ही देर और फैलती, तो पास से गुजर रही अमौसी एयरपोर्ट के लिए ईंधन सप्लाई करने वाली पाइपलाइन तक पहुंच सकती थी, जिससे गंभीर खतरा हो सकता था।
चालकों की तत्परता ने बचाई ज़िंदगियाँ
घटना के समय डिपो परिसर में दर्जनों टैंकर खड़े थे। जैसे ही आग लगी, आसपास मौजूद चालकों ने बिना देर किए बाकी टैंकरों को वहां से हटा लिया। उनकी सतर्कता और सूझबूझ से भारी मात्रा में ईंधन से भरे अन्य वाहन बच गए और एक भीषण त्रासदी टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी, लेकिन आग डिपो के भीतर ही सीमित रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-300.png)
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
आग लगने की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर और आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। फायर ऑफिसर सुमित कुमार सिंह के अनुसार, आग पर काबू पाने में समय जरूर लगा, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य स्टेशनों से भी दमकल वाहन बुलाए गए।
आग का कारण स्पष्ट नहीं
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक अनुमान है कि गर्मी के कारण टैंकर में गैस वाष्पीकृत होकर भड़की हो सकती है। हालांकि, तकनीकी टीम द्वारा जांच जारी है। इंडियन ऑयल और दमकल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और पाइपलाइन की सुरक्षा की भी समीक्षा की जा रही है।
एयरपोर्ट ईंधन सप्लाई को लेकर चिंता
जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से बेहद करीब से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए फ्यूल सप्लाई लाइन गुजरती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आग उस पाइपलाइन तक पहुंचती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। फिलहाल, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कोई आपूर्ति बाधित होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/fire_in_lucknow.jpg)