July 31, 2025 2:52 AM

फिन एलन की ताबड़तोड़ पारी: महज 51 गेंदों में 151 रन, टी20 में बनाए छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

finn-allen-151-mlc-fastest-century-record-19-sixes

अमेरिका में चल रही मेजर क्रिकेट लीग 2025 के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन ने टी20 इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेलते हुए क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए एलन ने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ केवल 51 गेंदों पर 151 रन ठोक डाले, जिसमें उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके लगाए।

एमएलसी इतिहास का सबसे तेज़ शतक

एलन ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो मेजर लीग क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक बन गया है। इससे पहले इस लीग में कोई भी बल्लेबाज इतनी रफ्तार से तीन अंकों तक नहीं पहुंचा था।

उनकी यह आतिशी पारी न सिर्फ टीम के स्कोर को ऊंचाई तक ले गई, बल्कि गेंदबाजों की भी जमकर परीक्षा ली। मैदान पर हर दिशा में बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर एलन ने दिखा दिया कि वो इस फॉर्मेट के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।


एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिन एलन की इस पारी की सबसे खास बात रही उनके 19 छक्के। यह आंकड़ा टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक पारी में 17 छक्के लगाए थे। एलन ने अब यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।


मैच का रोमांच: गेंदबाजों पर कहर

फिन एलन ने जब क्रीज़ पर कदम रखा, तो स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे, लेकिन उनके आते ही रनगति बढ़ गई। उन्होंने शुरुआत में ही दो छक्के लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया। पावरप्ले में ही उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए थे।

इसके बाद उन्होंने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया — चाहे स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज, किसी को नहीं बख्शा। छक्के तो इतने लगे कि गेंद मैदान से बाहर जाकर पार्किंग में गिरी।


टी20 क्रिकेट की परिभाषा बदलती पारी

फिन एलन की यह पारी सिर्फ एक बल्लेबाज की धमाकेदार इनिंग नहीं थी, बल्कि यह टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की परिभाषा को आगे बढ़ाने वाली पारी थी। जहां पहले 200 के पार स्कोर असंभव माना जाता था, एलन की इस इनिंग ने दिखा दिया कि अगर लय में हो, तो कोई भी लक्ष्य आसान है।


फैंस और क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फिन एलन की जमकर तारीफ हो रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया:
“This is not just power hitting, this is art in motion. Finn Allen, take a bow!”

भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ सहित दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने एलन की इस पारी को T20 की ‘गॉड मोड’ इनिंग करार दिया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram