July 12, 2025 6:54 AM

भोपाल में फिल्म ‘मेरा घर’ की शूटिंग शुरू, नरोत्तम मिश्रा ने दिया क्लैप

film-mera-ghar-shooting-starts-in-bhopal

आशुतोष राणा, अरबाज़ और संजय कपूर निभा रहे मुख्य भूमिकाएं

भोपाल। राजधानी के ऐतिहासिक मिंटो हॉल में सोमवार से हिंदी फिल्म ‘मेरा घर’ की शूटिंग का शुभारंभ हुआ। इस सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्म में आशुतोष राणा, अरबाज़ खान और संजय कपूर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्माण सरमन फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। शूटिंग के पहले दिन इसका उद्घाटन क्लैप देकर मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया। इस मौके पर स्कूली शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

फिल्म की शूटिंग राजधानी भोपाल के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी और यह समाज के मूलभूत विषयों को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म में पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने की गंभीर प्रस्तुति देखने को मिलेगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram