नई दिल्ली। देशभर में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली प्रमुख कोचिंग संस्था फोरम फॉर आईआईटी-जेईई (फिटजी) ने अपनी ऑनलाइन क्लासेज फिर से शुरू कर दी हैं। साथ ही, फिटजी ने घोषणा की है कि मई से उनके क्लासरूम प्रोग्राम भी शुरू कर दिए जाएंगे। यह जानकारी संस्थान ने अपने रजिस्टर्ड छात्रों और अभिभावकों को ई-मेल के जरिए दी है।
फिटजी ने ई-मेल में क्या कहा?
1 और 3 अप्रैल को भेजे गए ई-मेल में फिटजी प्रबंधन ने दावा किया कि उनकी कोचिंग संस्थान को कुछ आंतरिक और बाहरी तत्वों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। लेकिन अब वे पूरी मजबूती के साथ फिर से अपनी कोचिंग सेवाएं बहाल कर रहे हैं।
संस्थान ने यह भी कहा कि पिछले साल दिसंबर के अंत और जनवरी 2025 के दौरान गाजियाबाद, नोएडा सहित कई शहरों में उनके सेंटर अचानक बंद हो गए थे। इसका कारण कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई साजिश थी, लेकिन अब इन सेंटरों को दोबारा खोला जा रहा है।
छात्रों और अभिभावकों को किया आश्वस्त
फिटजी ने अपने संदेश में छात्रों और उनके माता-पिता को भरोसा दिलाया कि संस्थान पूरी ताकत के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू कर रहा है। फिटजी का कहना है कि अधिकतर सेंटर पहले की तरह सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं, और जो सेंटर अभी बंद हैं, उन्हें भी जल्द ही पुनः खोला जाएगा।
फिटजी के अनुसार, इस कठिन दौर में भी वे छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने देंगे। छात्रों को लगातार ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है, और जल्द ही क्लासरूम प्रोग्राम भी सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगे।
फिटजी का भविष्य क्या?
देशभर में हजारों छात्रों के करियर से जुड़े इस संस्थान की गतिविधियों पर आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले छात्र और उनके माता-पिता की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में देखना होगा कि फिटजी अपने वादों को कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी तरीके से पूरा करता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!