फतेहपुर में मकबरे पर भगवा झंडा लगाने पर बवाल और पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अबू नगर इलाके में सोमवार सुबह धार्मिक विवाद उस समय भड़क गया, जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मकबरे पर भगवा झंडा लगा दिया। हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मकबरा दरअसल ठाकुर जी का मंदिर है, जिस पर अतीत में कब्जा कर उसे मकबरे का रूप दे दिया गया।
सुबह-सुबह शुरू हुआ विवाद
सुबह हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मकबरे के पास पहुंचे। उनका कहना था कि वे यहां पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। कुछ कार्यकर्ताओं ने मकबरे के पास मौजूद संरचना में तोड़फोड़ की कोशिश की और छत पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया।
पथराव और पुलिस हस्तक्षेप
मकबरे पर भगवा झंडा देख मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लेने के लिए लाठीचार्ज किया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-579.png)
भारी फोर्स की तैनाती
संवेदनशील स्थिति को देखते हुए थाना सदर कोतवाली, राधा नगर, मलवा, हुसैनगंज और हरियांव थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। डीएसपी गौरव शर्मा, एएसपी महेंद्र पाल सिंह और एडीएम अवनीश त्रिपाठी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-580.png)
पहले से घोषित कार्यक्रम
हिंदू संगठनों ने पहले ही 11 अगस्त को इस स्थल पर पूजा-पाठ करने की घोषणा की थी। उनका आरोप है कि यह स्थल प्राचीन मंदिर था, जिसे तोड़कर मकबरे में बदल दिया गया। इसके विरोध में वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार सुबह उनका यह ऐलानित कार्यक्रम था, जो अंततः टकराव में बदल गया।
इलाके में तनाव बरकरार
हालात को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। आसपास के बाजार बंद हैं और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा किया है, लेकिन दोनों समुदायों में तनाव बना हुआ है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-578.png)