FASTag एनुअल पास लॉन्च, 3,000 रुपए में सालभर 200 टोल क्रॉसिंग की सुविधा
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपए रखी गई है। यह पास एक साल के लिए मान्य होगा और इसके तहत वाहन मालिक 200 बार टोल प्लाज़ा क्रॉस कर सकेंगे।
सरकार का दावा है कि इससे एक टोल क्रॉसिंग की औसत लागत मात्र 15 रुपए होगी, जबकि मौजूदा व्यवस्था में इतनी ही यात्रा पर करीब 10,000 रुपए खर्च होते हैं। इस कदम का उद्देश्य नेशनल हाईवे के टोल प्लाज़ाओं पर भीड़ कम करना और बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा दिलाना है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-786-1024x576.png)
FASTag तो पहले से है, फिर नया पास क्यों?
अभी FASTag से हर बार टोल क्रॉस करने पर निर्धारित शुल्क सीधे खाते से कटता है। लेकिन इस एनुअल पास के तहत 3,000 रुपए एक बार देकर 12 महीने के भीतर 200 टोल क्रॉसिंग की अनुमति मिल जाएगी। यह योजना विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो सालभर में नेशनल हाईवे पर बार-बार यात्रा करते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-787.png)
अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक सुविधा
एनुअल पास लेना पूरी तरह वैकल्पिक है। वाहन मालिक चाहें तो मौजूदा FASTag का इस्तेमाल पहले की तरह जारी रख सकते हैं। इस योजना के लिए कोई अतिरिक्त या अनिवार्य शुल्क नहीं है।
कहां-कहां मान्य होगा?
- मान्य स्थान: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और MoRTH द्वारा संचालित नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE)। उदाहरण— अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे।
- मान्य नहीं: राज्य सरकारों के स्टेट हाईवे, नगरपालिका टोल रोड और निजी एक्सप्रेसवे जैसे— यमुना एक्सप्रेसवे, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे। इन स्थानों पर सामान्य FASTag से टोल शुल्क देना होगा।
किन वाहनों के लिए?
यह पास केवल प्राइवेट, नॉन-कॉमर्शियल वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए है।
कॉमर्शियल वाहन जैसे ट्रक, बस, टैक्सी आदि के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। पास लेने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन VAHAN डेटाबेस में ‘प्राइवेट व्हीकल’ के रूप में दर्ज होना चाहिए।
नया FASTag नहीं लेना होगा
यह पास मौजूदा FASTag पर ही सक्रिय होगा, बशर्ते वह—
- एक्टिव हो,
- ब्लैकलिस्टेड न हो,
- और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से लिंक हो।
चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड FASTag पर यह सुविधा सक्रिय नहीं होगी।
नॉन-ट्रांसफरेबल सुविधा
पास को केवल उसी वाहन में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके FASTag और रजिस्ट्रेशन नंबर से यह जुड़ा हो। इसे किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल करने की कोशिश करने पर पास डिएक्टिवेट हो सकता है और धनवापसी भी नहीं होगी।
टोल क्रॉसिंग कैसे गिनी जाएगी?
- पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाज़ा: एक बार गुजरने को एक क्रॉसिंग माना जाएगा। वापसी में दोबारा पार करने पर दूसरी क्रॉसिंग गिनी जाएगी।
- क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम: एक एंट्री और एक एग्जिट को मिलाकर एक क्रॉसिंग मानी जाएगी।
‘लूज FASTag’ पर कार्रवाई
NHAI ने साफ किया है कि जो वाहन मालिक FASTag को विंडस्क्रीन पर लगाने के बजाय हाथ में रखते हैं (Loose FASTag), उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इससे ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में दिक्कत आती है और अन्य यात्रियों को परेशानी होती है।
सरकार की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि यह पास देशभर में हाईवे ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, टोल प्लाज़ा पर लंबी कतारें कम होंगी और यात्री सालभर में हजारों रुपए बचा पाएंगे।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-786.png)