December 23, 2024 11:15 PM

Trending News

December 23, 2024 11:15 PM

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म मेरी क्रिसमस का 20 दिसंबर, 2023 को जारी हो गया है। हालांकि, इससे पहले यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। तब यह फिल्म टल गई और चर्चा थी कि यह क्रिसमस, 2023 के मौके पर आ सकती है।

हालांकि, ‘डंकी’ और ‘सालार’ की भिड़ंत के बीच यह फिल्म गायब ही हो गई। अब बिना किसी शोर-शराबे के फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म ट्रेलर की पहली झलक देखने से पता चलता है कि फिल्म एक रहस्यमई रात की कहानी है। फिल्म में कैटरीना और सेतुपति के किरदार क्रिसमस की शाम मिलते हैं और साथ में वक्त गुजारने का फैसला करते हैं। यह रात उनके लिए सबसे काली रात साबित होती है, जहां दोनों की जान पर बन आती है। ट्रेलर से साफ है यह एक रोमांचक फिल्म होगी।

इसका निर्देशन ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों का निर्देशक कर चुके श्रीराम राघवन ने किया है। रमेश तौरानी और संजय राउतरे ने इस फिल्म का निर्माण किया है। एक इंटरव्यू में राघवन ने बताया था कि इस फिल्म के लिए वह ऐसी जोड़ी को लेना चाहते थे, जो पहले कभी पर्दे पर साथ नहीं दिखी हो। बता दें, यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone