बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अभिनेत्री नंगे पाँव तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए जाती हुई दिख रही है। जाह्नवी आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने गई है।
जानकारी के मुताबिक, जान्हवी को जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस मंदिर से बाहर निकलती हुई नजर आ रही है। उन्होंने हल्के बैंगनी रंग की सारे पहन रखी और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वह पारम्परिक परिधान में बेहद सादगी के साथ नांगे पाँव दर्शन करने पहुंची है।
जाह्नवी की सादगी ने उनके फैंस मन मोह लिया है। यूँ तो सोशल मीडिया पर वह अपने काफी बोल्ड लुक में नजर आती है। बता दें, जाह्नवी बहुत जल्द साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम देवरा है जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान नज़र आएंगे।