Trending News

March 14, 2025 9:55 PM

दिल्ली में झूठ की राजनीति का अंत : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधान सभा के आम चुनावों और यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने यूपी में जीत को डबल इंजन सरकार की जीत बताया तो दिल्ली की जीत पर कहा कि झूठ की राजनीति का अंत हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई ! यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उप्र सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन ! जय श्री राम !

इसके साथ योगी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव पर कहा कि झूठ की राजनीति का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई ! यह विजय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है। सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन। (हि.स.)

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram