- सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं
उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार शाम शुरू हुई इस कार्रवाई में घायल हुआ एक जवान शनिवार सुबह शहीद हो गया। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है।
मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ इलाके और डोडा जिले के भद्रवाह में स्थित सोजधार के घने जंगलों में चल रही है। शुक्रवार को सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
रातभर घेराबंदी, सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू
शुक्रवार रात को आतंकियों के भागने की संभावना को देखते हुए पूरे इलाके को कड़ी घेराबंदी में रखा गया। रातभर ड्रोन की मदद से जंगलों पर निगरानी रखी गई। शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया।
सुरक्षाबलों की टीमें ड्रोन और खोजी कुत्तों (Sniffer Dogs) के साथ आतंकियों की तलाश कर रही हैं। सेना ने उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से क्षेत्र को सील कर दिया है, ताकि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।
किश्तवाड़ में भी एनकाउंटर जारी
उधमपुर के साथ ही किश्तवाड़ जिले में भी एक और ऑपरेशन चल रहा है। शुक्रवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां भी सेना और पुलिस के विशेष दस्ते आतंकियों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑपरेशन में अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं है।
8 सितंबर को कुलगाम में भी शहीद हुए थे 2 जवान
इससे पहले 8 सितंबर को कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ ऑपरेशन गुड्डर के तहत चलाया गया था।
- शहीदों में कैथल, हरियाणा के लांसनायक नरेंद्र सिंधु और उत्तर प्रदेश के पैरा कमांडो प्रभात गौड़ शामिल थे।
- इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर किया गया था। इनमें एक स्थानीय आतंकी आमिर अहमद डार था, जो शोपियां जिले का रहने वाला था और सितंबर 2023 से सक्रिय था।
- दूसरा मारा गया आतंकी एक विदेशी था, जिसकी पहचान रहमान भाई के रूप में हुई।
आमिर का नाम पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 वांटेड आतंकियों की सूची में भी शामिल था।
आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों से बढ़ी चिंता
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं।
- कुलगाम, शोपियां और पहलगाम में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं।
- खुफिया एजेंसियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की घुसपैठ बढ़ी है, जिनका मकसद बड़े हमले करना है।
- अमरनाथ यात्रा और अन्य धार्मिक आयोजनों के कारण सुरक्षा एजेंसियां उच्च सतर्कता पर हैं।
सेना का संदेश: ऑपरेशन जारी रहेगा
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता, ऑपरेशन जारी रहेगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सर्च ऑपरेशन के दौरान घरों में रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।