एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी इशांत गांधी एनकाउंटर में गिरफ्तार
गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह ग्रेटर फरीदाबाद के फरीदपुर-तिगांव रोड पर हुई, जहां आरोपी पुलिस पर गोलियां चलाते हुए पकड़ा गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इशांत गांधी फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी ने पुलिस को देखते ही गोलियां चला दीं। मजबूरन पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान आरोपी घायल हुआ और फिर टीम ने उसे दबोच लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1141.png)
कौन है आरोपी इशांत गांधी?
इशांत उर्फ इशू गांधी फरीदाबाद का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल है।
एल्विश यादव के घर हुई थी 24 राउंड फायरिंग
गौरतलब है कि 17 अगस्त को गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। बदमाशों ने करीब 24 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे घर के दरवाजे, खिड़कियां और छत की सीलिंग तक छलनी हो गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1143-1024x576.png)
पुलिस की बड़ी कामयाबी
इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। क्योंकि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस फायरिंग में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1142.png)