एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) सोमवार को दो बार तकनीकी समस्याओं का शिकार हो गया, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स को असुविधा हुई। यह आउटेज दो अलग-अलग समय पर हुआ, जिससे यूजर्स को वेबसाइट, ऐप और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

publive-image

पहली बार दोपहर में डाउन हुआ X

सोमवार को पहली बार दोपहर करीब 3:30 बजे प्लेटफॉर्म डाउन हुआ। इस दौरान यूजर्स को साइट पर लॉगिन करने, पोस्ट देखने और अन्य सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कतें आने लगीं। यह समस्या लगभग 30 मिनट तक बनी रही, जिसके बाद प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे फिर से सामान्य रूप से काम करने लगा।

शाम को फिर आई तकनीकी खराबी

हालांकि, समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। शाम 7:15 बजे X एक बार फिर डाउन हो गया। इस बार भी यूजर्स ने लॉगिन न होने, फीड न दिखने और अन्य सेवाओं के ठप होने की शिकायतें कीं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस आउटेज को लेकर मीम्स और पोस्ट भी शेयर किए।

Downdetector पर हजारों शिकायतें दर्ज

प्लेटफॉर्म के बार-बार डाउन होने के कारण यूजर्स ने Downdetector वेबसाइट पर अपनी शिकायतें दर्ज कीं।

  • भारत से 3,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं।
  • अमेरिका में 18,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म के ठप होने की रिपोर्ट की।
  • यूके से 10,000 से अधिक शिकायतें मिलीं।

क्या है Downdetector?

Downdetector.in एक वेबसाइट है जो विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और वेबसाइट्स के रियल-टाइम आउटेज को ट्रैक करती है। जब किसी प्लेटफॉर्म के साथ कोई समस्या होती है, तो यूजर्स इस साइट पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे यह पता चलता है कि किसी विशेष समय पर कौन-कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रभावित हो रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

X के डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। कुछ लोगों ने इसके लिए एलन मस्क और X की तकनीकी टीम को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कुछ ने मीम्स बनाकर इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया।

फिलहाल, X की तरफ से इस तकनीकी खराबी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, प्लेटफॉर्म अब दोबारा सुचारु रूप से काम कर रहा है, लेकिन इस तरह की बार-बार होने वाली समस्याएं यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं।

https://swadeshjyoti.com/usa-100-percent-tariff-on-india-trump-announcement/