एलन मस्क का नया वेतनमान: टेस्ला की 8.5 ट्रिलियन वैल्यू पर बनेंगे पहले खरबपति
टेस्ला की मार्केट वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने पर मिलेंगे 12% शेयर
नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कंपनी के बोर्ड ने नया वेतनमान पेश किया है, जिसके चलते मस्क दुनिया के पहले खरबपति बनने की राह पर हैं। इस प्रस्ताव के अनुसार, अगर टेस्ला सभी लक्ष्यों को हासिल कर लेती है और उसकी मार्केट वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाती है, तो मस्क को कंपनी के कुल 12 प्रतिशत शेयर मिलेंगे।
कितना बड़ा है यह पैकेज?
इस नए वेतनमान के तहत मस्क को 423.7 मिलियन टेस्ला शेयर मिल सकते हैं। मौजूदा कीमत के हिसाब से इनकी वैल्यू लगभग 143.5 अरब डॉलर है। हालांकि यह बोनस पैकेज तभी लागू होगा जब टेस्ला की वैल्यू तय लक्ष्य तक पहुंच पाएगी। फिलहाल, मस्क के पास 410 मिलियन शेयर हैं, जिनकी कीमत करीब 139 अरब डॉलर आंकी जाती है। अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी मिलाकर उनकी कुल नेटवर्थ इस समय लगभग 378 अरब डॉलर है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-278.png)
उद्देश्य: टेस्ला पर मस्क का पूरा ध्यान
इस पैकेज का मुख्य उद्देश्य मस्क का ध्यान टेस्ला पर केंद्रित रखना है। अक्सर यह चिंता जताई जाती रही है कि मस्क एक साथ SpaceX, Neuralink, The Boring Company और X (पूर्व में Twitter) जैसी कंपनियां संभालते हैं, जिससे टेस्ला पर उनका फोकस कम हो सकता है। इसी साल की शुरुआत में उन्हें 2030 तक कंपनी से जोड़े रखने के लिए बोर्ड ने 29 अरब डॉलर का अंतरिम पैकेज भी मंजूर किया था।
टेस्ला के भविष्य की योजनाएं
हालांकि हाल ही में टेस्ला के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन मस्क का भरोसा कंपनी के दीर्घकालिक विजन पर कायम है। उनकी प्रमुख योजनाओं में सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सी, ह्यूमनॉइड रोबोट्स और सस्टेनेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये प्रोजेक्ट सफल होते हैं, तो टेस्ला का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।
2018 के पैकेज से तुलना
यह नया वेतनमान कुछ हद तक 2018 में पेश किए गए पैकेज जैसा है, जिसने मस्क की संपत्ति में बड़ी छलांग लगाई थी। उस समय शेयरहोल्डर्स ने इसे दो बार मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में डेलावेयर की अदालत ने इसे रद्द कर दिया था। अदालत का कहना था कि मस्क का बोर्ड पर काफी अधिक प्रभाव है, जिससे पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है।
विश्लेषकों का मानना है कि अगर टेस्ला की वैल्यू वाकई 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचती है, तो मस्क न केवल दुनिया के पहले खरबपति होंगे, बल्कि इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत संपत्ति रखने वाले भी बन जाएंगे।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-277.png)