- मस्क ने इस बिल को "राष्ट्रीय शर्म" बताते हुए तीखे शब्दों में हमला बोला और अपने 20 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स से आह्वान किया
- कानून के लागू होने से टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी में कटौती हो सकती है
- मस्क पहले भी इस आशंका को जता चुके हैं कि यह बिल केवल बड़े खर्चों का जाल है
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर सत्ता और तकनीक के सबसे चर्चित चेहरे आमने-सामने आ गए हैं। स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने इस बिल को "राष्ट्रीय शर्म" बताते हुए तीखे शब्दों में हमला बोला और अपने 20 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स से आह्वान किया – “किल द बिल”।
मस्क बोले- “अमेरिका को दिवालिया बनाना बंद करें”
एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, “अपने सीनेटर को फोन करो, अपनी कांग्रेस को कॉल करो, अमेरिका को दिवालिया बनाना ठीक नहीं है। बिल को खत्म करो।” उन्होंने इस खर्चीले बिल को अमेरिकी करदाताओं और देश की वित्तीय स्थिति के साथ धोखा करार दिया।
टेस्ला को हो सकता है बड़ा नुकसान
मस्क का विरोध केवल विचारधारा तक सीमित नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कानून के लागू होने से टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी में कटौती हो सकती है। मस्क पहले भी इस आशंका को जता चुके हैं कि यह बिल केवल बड़े खर्चों का जाल है, जिससे नवाचार और हरित तकनीकों को नुकसान पहुंचेगा।
ट्रंप से रिश्तों में आई खटास
यह वही एलन मस्क हैं जिन्होंने कभी ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में करीब 250 मिलियन डॉलर (करीब 2 हजार करोड़ रुपये) का योगदान दिया था और ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख भी रहे। लेकिन अब उन्होंने साफ कहा है – “ट्रंप प्रशासन का यह बिल उन वादों के उलट है, जिसमें सरकार के खर्च को कम करने की बात थी।”
सीनेट में अटका बिल, मस्क ने दी चेतावनी
'बिग ब्यूटीफुल बिल' को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) से मंजूरी मिल चुकी है, और अब यह सीनेट में बहस के अधीन है। मस्क ने चेतावनी दी कि अगर रिपब्लिकन सांसदों ने इसे समर्थन दिया, तो जनता 2026 के चुनावों में उन्हें जवाब देगी। उन्होंने लिखा, “जो भी इस पर वोट देगा, उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप जानते हैं कि आपने गलत किया है। अगली बार जनता माफ नहीं करेगी।”
रिपब्लिकन रणनीतिकारों की राय
हालांकि, रिपब्लिकन रणनीतिकार एलेक्स कॉनेंट का मानना है कि ट्रंप का प्रभाव अब भी पार्टी पर हावी है और सांसद उनकी लाइन पर ही वोट करेंगे। मगर मस्क के तीखे तेवरों ने यह साफ कर दिया है कि तकनीकी जगत का यह सबसे बड़ा नाम अब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से सीधी टक्कर लेने को तैयार है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/trump.jpg)