1XBET ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को अगले हफ्ते तलब
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1XBET से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में एजेंसी ने पूर्व क्रिकेटरों रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह, साथ ही अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
कब होगी पूछताछ?
- रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पेश होने का नोटिस दिया गया है।
- युवराज सिंह को 23 सितंबर को तलब किया गया है।
- अभिनेता सोनू सूद से 24 सितंबर को पूछताछ होगी।
ईडी इन सभी से यह जानना चाहती है कि उनकी ब्रांडिंग या प्रचार गतिविधियों का 1XBET से जुड़ी कथित अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में कितना रोल था।

पहले भी कई नामों से हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में ईडी अब तक कई जानी-मानी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।
- पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से हाल ही में सवाल-जवाब किए गए।
- सोमवार को पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया गया।
- बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा समन पर ईडी के सामने पेश हुए।
- वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 1XBET की भारत ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं, को मंगलवार को पेश होना था, लेकिन वे अभी तक ईडी दफ्तर नहीं पहुंची हैं।
1XBET पर गंभीर आरोप
1XBET नामक इस एप और वेबसाइट पर आरोप है कि यह अवैध सट्टेबाजी के जरिए निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी है। यह कंपनी 70 से ज्यादा भाषाओं में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है और इसी वजह से इसका नेटवर्क वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है।
ईडी का मानना है कि इस कंपनी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) का उल्लंघन किया है और इसके जरिए भारी-भरकम रकम को संदिग्ध चैनलों के जरिये बाहर भेजा गया है।
आगे की कार्रवाई
जांच एजेंसी का कहना है कि जिन हस्तियों को नोटिस दिया गया है, उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि क्या वे सिर्फ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़े थे या उन्हें इस सट्टेबाजी नेटवर्क की अवैध गतिविधियों की जानकारी भी थी।
इस पूरे मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पदोन्नति में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से स्पष्टीकरण, पूछा– पुरानी नीति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर नई नीति कैसे लागू होगी?
- कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका, बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग
- ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस: ईडी ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया
- अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक, 579 करोड़ में हुआ करार
- एशिया कप 2025: अबू धाबी में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, सुपर-4 की दौड़ दांव पर