चेन्नई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, निर्माण कंपनी मालिक और आभूषण कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
चेन्नई, 18 सितंबर (हि.स.)।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को चेन्नई में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी अवैध धन हस्तांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के तहत की जा रही है। कार्रवाई सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है और इसमें सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-954.png)
किन-किन जगहों पर छापेमारी?
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने यह छापेमारी सैदापेट और पुरासैवक्कम समेत कई इलाकों में की।
- सैदापेट स्थित श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी रामकृष्णन रेड्डी के आवास और उनके दफ्तर पर ईडी की टीम ने तलाशी ली। रेड्डी एक निर्माण कंपनी के मालिक बताए जाते हैं और उन पर अवैध वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप हैं।
- इसी तरह, पुरासैवक्कम इलाके में आभूषण कारोबारी मोहनलाल खत्री के घर और उनके व्यवसाय से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। खत्री का सौगरपेट क्षेत्र में आभूषणों का बड़ा कारोबार है।
अवैध धन हस्तांतरण की जांच
ईडी अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह संकेत मिला था कि कुछ कारोबारी अवैध रूप से धन हस्तांतरण और हवाला नेटवर्क के जरिए लेन-देन कर रहे हैं। इन्हीं आरोपों की गहन जांच के लिए यह छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कारोबार से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और बैंक से संबंधित कागजात भी अपने कब्जे में लिए हैं।
सुरक्षा और गोपनीयता
कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने सभी ठिकानों को सीआरपीएफ की मदद से सुरक्षित घेराबंदी में रखा। सुबह से जारी इस छापेमारी में संबंधित परिवार और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जांच में कितनी राशि या अवैध संपत्ति का पता चला है।
रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध धन हस्तांतरण की छानबीन के लिए की जा रही है। तलाशी पूरी होने और दस्तावेजों की जांच के बाद ही एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि संबंधित कारोबारियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई क्या होगी।
चेन्नई में बढ़ी ईडी की सक्रियता
पिछले कुछ महीनों में चेन्नई और तमिलनाडु के कई हिस्सों में ईडी लगातार छापेमारी कर रहा है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर कारोबारी जगत तक, कई नाम इस कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ईडी की यह सख्ती काले धन और हवाला कारोबार पर रोक लगाने के लिए है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-955.png)