July 10, 2025 8:14 PM

जयपुर में ट्रक-जीप भिडंत में दुल्हन समेत 5 की मौत, 8 बाराती घायल

dulhan-samet-5-ki-maut-jaipur-jeep-truck-hadsa

जयपुर। राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे (एनएच-148) पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शहडोल (मध्यप्रदेश) से उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) लौट रही बारातियों की जीप (तूफान) की आमने-सामने से तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दुल्हन भारती (18) समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूल्हा विक्रम मीणा सहित 8 बाराती घायल हो गए।

टक्कर इतनी भयानक थी कि शव गाड़ी में फंस गए

रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास सुबह करीब 6:10 बजे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और शव बुरी तरह से गाड़ी के अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

दूल्हा गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के मंडोली गांव की रहने वाली दुल्हन भारती की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूल्हा विक्रम मीणा (25), निवासी उदयपुरवाटी, झुंझुनूं को गंभीर अवस्था में जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायल बारातियों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों में सीकर और झुंझुनूं के लोग भी

एडिशनल एसपी नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि अब तक मृतकों में से चार की पहचान हो चुकी है। इनमें एक महिला (दुल्हन) मध्यप्रदेश की, दो युवक सीकर के और एक व्यक्ति झुंझुनूं का है। एक मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

हाईवे पर लगा लंबा जाम, अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे रायसर थाना प्रभारी रघुवीर ने बताया कि दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे और अत्यधिक रफ्तार में थे। टक्कर का प्रभाव इतना तीव्र था कि जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

शादी की खुशी मातम में बदली

शहडोल से निकली बारात जिस खुशी के साथ राजस्थान लौट रही थी, वह अचानक मातम में बदल गई। एक तरफ नई जिंदगी शुरू करने की दुल्हन थी, दूसरी तरफ उसका सफर बीच रास्ते में ही थम गया। दूल्हा अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है और परिवार गहरे सदमे में है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram