अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा, सामान छूटने से नाराज़गी
लखनऊ। दुबई से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही एक फ्लाइट को बुधवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा। फ्लाइट एफजेड 1133 में सवार कुल 157 यात्री उस समय चिंतित हो उठे जब विमान के पायलट ने ईंधन की कमी की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
समय रहते मिली अनुमति, सुरक्षित उतरा विमान
लखनऊ के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम से संपर्क किया और ईंधन संकट के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत जताई। एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरी झंडी दी और विमान को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति मिल गई। विमान के उतरते ही उसे टर्मिनल पर ले जाकर फ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद फ्लाइट सुरक्षित रूप से काठमांडू के लिए रवाना हो गई।
दिल्ली से लखनऊ आई फ्लाइट में देरी और हंगामा
दूसरी ओर मंगलवार रात दिल्ली से लखनऊ आई एक फ्लाइट में यात्रियों को और असुविधा का सामना करना पड़ा। रात करीब 10:40 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट 1 घंटा 20 मिनट देरी से पहुंची। इस दौरान कई यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रह गया, जिसकी जानकारी मिलने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया।
एयरपोर्ट प्रशासन ने दी सफाई
हंगामे के दौरान स्थिति को संभालते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सामान जल्द मंगवाने और डिलीवरी का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। प्रशासन का कहना है कि संबंधित एयरलाइन से इस चूक की जानकारी मांगी जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
दोनों घटनाएं एक ही दिन में सामने आने से लखनऊ एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं, हालांकि अधिकारियों का दावा है कि सुरक्षा और यात्री सुविधा से कोई समझौता नहीं किया गया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/images-1-9.jpg)