July 10, 2025 7:08 PM

डोनाल्ड ट्रंप की नई पोस्ट से भड़का विवाद, पोप की वेशभूषा में एआई इमेज शेयर कर घिरे आलोचना में

donald-trump-pope-ai-image-controversy

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद ट्रंप की ट्रुथ सोशल पोस्ट ने कैथोलिक समुदाय को किया नाराज़

वॉशिंगटन, 3 मई।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक एआई जनरेटेड इमेज पोस्ट की है, जिसमें वह पोप की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। यह इमेज ऐसे समय में सामने आई है जब पूरी दुनिया के कैथोलिक ईसाई समुदाय में पोप फ्रांसिस के हालिया निधन से शोक की लहर है। ऐसे संवेदनशील समय में ट्रंप की यह पोस्ट कई लोगों को अभद्र और असंवेदनशील लगी है।

“मैं पोप बनना चाहता हूं”—ट्रंप के बयान से शुरू हुआ बवाल

दरअसल, कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा था, “मैं पोप बनना चाहता हूं। ये मेरी नंबर एक इच्छा है।” इसके बाद उन्होंने जो इमेज शेयर की, उसमें वे धार्मिक प्रमुख पोप जैसे वस्त्रों में नजर आते हैं, जिससे कैथोलिक समुदाय में आक्रोश फैल गया है।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, कुछ ने सराहा भी

ट्रंप की इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा—“यह कैथोलिकों का घोर अपमान है, ट्रंप को शर्म आनी चाहिए।” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ईशनिंदा (blasphemy) तक करार दे दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा—“यह तस्वीर शोक की घड़ी में मजाक उड़ाने जैसा है।”
हालांकि ट्रंप समर्थकों ने इसे राजनीतिक व्यंग्य और स्वतंत्र अभिव्यक्ति का उदाहरण बताया है। कुछ लोगों ने इसे ट्रंप की सामर्थ्य दिखाने वाली प्रतीकात्मक छवि के रूप में भी देखा।

वेटिकन में नए पोप की चयन प्रक्रिया शुरू

इस बीच, वेटिकन सिटी में नए पोप के चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। ऐसे में ट्रंप की यह पोस्ट न सिर्फ राजनीतिक रूप से असंवेदनशील मानी जा रही है, बल्कि इसे धार्मिक प्रक्रिया के अपमान के तौर पर भी देखा जा रहा है।

धार्मिक और राजनीतिक जगत में मिलीजुली प्रतिक्रिया

धार्मिक संगठनों ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा है कि धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तित्वों के प्रति सम्मान आवश्यक है, विशेषकर तब जब समुदाय शोक में हो। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप जानबूझकर विवादित छवियों के माध्यम से चुनावी रणनीति बना रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक ध्यान आकर्षित कर सकें।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram