पैरों की सूजन और हथेलियों के निशानों पर उठे सवालों के बीच सामने आई रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रम्प को नसों की बीमारी की पुष्टि, व्हाइट हाउस ने बताया क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी से ग्रसित

वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सेहत को लेकर बीते कुछ दिनों से चल रही अटकलों के बीच व्हाइट हाउस ने गुरुवार को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प को क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (AB9) नामक नसों की बीमारी है, जो विशेष रूप से उम्रदराज लोगों में पाई जाती है। इस बीमारी के चलते उनके पैरों में सूजन देखी गई है।

publive-image

फीफा फाइनल में दिखी थी सूजन, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

13 जुलाई 2025 को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रम्प की मौजूदगी के दौरान उनकी पैरों की हल्की सूजन कैमरे में कैद हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद, 16 जुलाई को जब ट्रम्प ने बहरीन के प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात की, तो उनके हाथों पर चोट जैसे निशान नजर आए।

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रम्प की सेहत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कयास लगाए जाने लगे कि राष्ट्रपति अपनी बीमारी छिपा रहे हैं। इन्हीं कयासों के बीच व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई।

publive-image

व्हाइट हाउस का बयान: बीमारी गंभीर नहीं, अन्य अंग स्वस्थ

प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुद पैरों में सूजन महसूस की थी और उन्होंने तुरंत मेडिकल जांच के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पैरों के निचले हिस्से में दोनों तरफ वेनस डॉप्लर अल्ट्रासाउंड किया गया, जिससे यह पता चला कि उन्हें क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी AB9 है।

लेविट ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी हार्ट या किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी का कोई संकेत नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, “ट्रम्प का कम्प्लीट ब्लड काउंट, मेटाबोलिक पैनल, डी-डाइमर, कार्डिएक बायोमार्कर सहित सभी जरूरी टेस्ट किए गए हैं और सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं।”

हथेलियों के निशान पर दी गई सफाई

ट्रम्प की हथेलियों पर नजर आने वाले चोट के निशानों को लेकर भी सफाई दी गई। व्हाइट हाउस के अनुसार, ये मामूली सॉफ्ट टिशू इरिटेशन हैं, जो एस्पिरिन के सेवन के साइड इफेक्ट और राष्ट्रपति द्वारा लगातार लोगों से हाथ मिलाने की आदत के कारण हुए हैं।

publive-image

क्या है क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI)?

क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों की नसों में मौजूद वाल्व खून को वापस हृदय तक पहुंचाने में ठीक से काम नहीं करते। इसका परिणाम यह होता है कि खून पैरों में जमा होने लगता है, जिससे सूजन, दर्द, भारीपन और त्वचा में बदलाव जैसे लक्षण सामने आते हैं।
यह बीमारी अधिकतर 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में पाई जाती है और लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने की आदत से यह स्थिति और बिगड़ सकती है।

राष्ट्रपति ट्रम्प की सक्रियता बनी हुई है

व्हाइट हाउस ने यह भी स्पष्ट किया कि बीमारी के बावजूद राष्ट्रपति ट्रम्प पूरी तरह सक्रिय और काम में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय मुलाकातों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लगातार भाग लिया है।



https://swadeshjyoti.com/trump-india-trade-deal-zero-tariff-august/