July 4, 2025 5:14 AM

बरेली में रातभर बरसी आफ़त की बारिश: रेल लाइन डूबी, दो की मौत, शहर जलमग्न

  • मूसलधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी
  • बरेली-कासगंज रूट की कई ट्रेनें बीच रास्ते में रोक दी गईं

बरेली। बरेली में रविवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी है। तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर चार फीट तक पानी भर गया, जिससे बरेली-कासगंज रूट की कई ट्रेनें बीच रास्ते में रोक दी गईं। वहीं, शहर के कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

आधी रात से शुरू हुई झमाझम बारिश, सुबह तक हाल बेहाल

शनिवार रात दो बजे के बाद शुरू हुई जोरदार बारिश सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, निम्न वायुदाब क्षेत्र के कारण हवा और बादल का दबाव बना और रविवार तड़के से झमाझम बारिश हुई। बरेली सिटी से लेकर जंक्शन तक रेल ट्रैक जलमग्न हो गया, जिससे कम से कम पांच ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

बिजली गिरने से दो की मौत, तीन झुलसे

बारिश की वजह से बहेड़ी और सदर तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। फरदीन अंसारी (बहेड़ी) और दुर्गा प्रसाद (सदर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जलभराव से शहर की रफ्तार थमी

बारिश के कारण हरूनगला, सुभाषनगर, किला, बिथरी चैनपुर समेत शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया जिससे लोगों का सामान भीग गया और व्यापारी वर्ग को खासा नुकसान उठाना पड़ा।

बिजली आपूर्ति ध्वस्त, 8 घंटे तक अंधेरे में डूबा शहर

रविवार की बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था भी तहस-नहस कर दी। 11 बिजली उपकेंद्रों के ठप पड़ने से एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आठ घंटे तक बिजली नहीं मिली। इन्वर्टर डिस्चार्ज हो जाने से लोग पानी और पंखे के बिना परेशान रहे। हरूनगला उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं ने हंगामा भी किया और जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।

सप्ताहभर रह सकती है बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार, बरेली में बना निम्न वायुदाब क्षेत्र अभी सक्रिय है। आने वाले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram