• इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाला एक युवक शक के घेरे में है

इंदौर। राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या अब एक संगठित और सुनियोजित क्राइम की शक्ल ले चुकी है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला पहलू सामने आया है: क्या सोनम ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ही पति की हत्या करवाई?

बाणगंगा के युवक पर शक, सोनम से था प्रेम संबंध

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाला एक युवक शक के घेरे में है, जो न सिर्फ सोनम बल्कि राजा और उसके भाई गोविंद को भी जानता था। सोनम की कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स में सामने आया कि वह इस युवक से घंटों बात करती थी — शादी के बाद भी।

तीन दिन बाद ही शुरू हुई साजिश

शादी के महज तीन दिन बाद सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी। हनीमून के नाम पर शिलांग ले जाने की योजना प्रेमी के साथ मिलकर बनाई गई। युवक खुद शिलांग नहीं गया, लेकिन तीन शूटर भेजे जिन्होंने राजा की हत्या को अंजाम दिया।

गुवाहाटी से पीछा करते शिलांग पहुंचे हत्यारे

हत्या करने वाले तीनों युवक पहले गुवाहाटी पहुंचे, और फिर बाइक पर सोनम और राजा का पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे। 23 मई को एक सुनसान जगह पर राजा की हत्या की गई और उसका शव खाई में फेंक दिया गया। सोनम भी साथ गई हत्यारों के हत्या के बाद सोनम तीनों हत्यारों के साथ चली गई। इससे साफ हो गया कि वह सिर्फ पीड़िता नहीं, साजिशकर्ता भी है।

यह खबर भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु की सगाई, पारिवारिक परंपराओं और सादगी से भरा रहा भोपाल का समारोह

सबूतों से खुली परतें

  • हथियार और मोबाइल स्कूटी की डिक्की में: अगर सोनम मारी गई होती तो उसके पास से कोई सुराग नहीं मिलता, लेकिन जब पुलिस को हथियार और मोबाइल अलग जगह से मिले, तो शक और गहरा गया।
  • कॉल रिकॉर्डिंग: सोनम शादी के बाद लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में थी। यह तथ्य साजिश की पुष्टि करता है।
  • संदेह की पुष्टि: राजा की हत्या के बाद सोनम का 17 दिन तक लापता रहना और फिर अचानक गाजीपुर में आत्मसमर्पण, कहानी को और गहरा बना रहा है।

मास्टरमाइंड की तलाश जारी

तीन आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। अब इंदौर पुलिस उस मुख्य आरोपी की तलाश में है, जिसने हत्या की योजना बनाई और शूटरों को भेजा। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब जांच के घेरे में हैं:

  • सोनम और उसका प्रेमी
  • हत्यारे और उनकी फंडिंग
  • शादी के पहले और बाद की गतिविधियां

स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!