धोनी की तूफानी पारी भी नहीं बचा सकी CSK को हार से, पंजाब ने प्रियांश आर्य के शतक की बदौलत 18 रन से दर्ज की जीत

नई दिल्ली:
आईपीएल 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में पंजाब की ओर से युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने जबरदस्त शतक जड़ा, जबकि चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी का अंत में दिखा तूफानी अंदाज भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

प्रियांश आर्य का धमाकेदार शतक

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मात्र 58 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। प्रियांश की इस शतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई की शुरुआत रही धीमी, आखिरी ओवरों में चमके धोनी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अपेक्षाकृत धीमी रही। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे। हालांकि मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे और मोइन अली ने कुछ आक्रामक स्ट्रोक्स जरूर लगाए, लेकिन रन रेट लगातार बढ़ता गया।

अंत के ओवरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पुराने अंदाज में शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 52 रन जड़े, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। स्टेडियम में मौजूद दर्शक धोनी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी से रोमांचित हो उठे, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।

गेंदबाज़ी में पंजाब का नियंत्रण

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने अहम मौकों पर विकेट लेकर चेन्नई की रन गति को धीमा किया। अर्शदीप ने दो विकेट झटके जबकि चाहर ने धोनी से पहले मोइन अली और दुबे को आउट कर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंजाब की फील्डिंग भी चुस्त रही और कैच पकड़ने में कोई चूक नहीं की गई।

प्लेयर ऑफ द मैच: प्रियांश आर्य

अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए प्रियांश आर्य को "प्लेयर ऑफ द मैच" घोषित किया गया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा, और उन्होंने इसे बड़े मंच पर शानदार अंदाज में दर्ज किया।