- हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल करके उनकी तलाश की जा रही
नई दिल्ली । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में 5 अगस्त को बादल फटने और फ्लैश फ्लड के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी है। बीती रात लगातार बारिश के कारण धराली में मलबा दलदल में बदल गया है। मुखवा को धराली से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज में क्रैक दिखाई देने से राहत कार्यों में नई चुनौती आ गई थी। बताया जा रहा है कि मलबे में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल करके उनकी तलाश की जा रही है। सेना की पैरा ब्रिगेड आज हर्षिल में जलाशय के ऊपर स्पीड बोट के ज़रिए नदी पर अस्थायी रास्ता बनाने की तैयारी कर रही है। NDRF का माउंटेनियरिंग डिवीजन आज उस पहाड़ तक पहुंचेगा, जहां से सैलाब आया था। इनके अलावा पैरा ब्रिगेड हर्षिल आर्मी कैंप से आगे रोप वे बनाने की भी योजना बना रही है, ताकि राहत और सामग्री पहुंचाना आसान हो सके।

ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार का किया जा रहा इस्तेमाल
जीवित बचे लोगों और शवों की तलाश के लिए सेना ने 2 ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार (GPR) लगाए हैं, जबकि नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 5 अतिरिक्त GPR तैनात किए हैं। सेना के चीता हेलिकॉप्टर ने LiDAR सर्वे कर पूरे प्रभावित इलाके को हाई-डिटेल में स्कैन किया। साथ ही 10 स्निफर डॉग्स को भी जमीन पर सर्च के लिए लगाया गया है। हर्षिल में ब्रिज को फिर से तैयार किया जा चुका है ताकि मशीनरी और राहत सामग्री का मूवमेंट आसान हो सके। इस ऑपरेशन में 1,000 से अधिक कर्मी तैनात हैं।
दूसरे चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन पर हाई लेवल मीटिंग
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के पहले चरण की समीक्षा की। डीजीपी सेठ ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में आगामी कार्ययोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में उत्तरकाशी जिले में राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए भेजी गई पुलिस की विभिन्न शाखाओं – एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पीएसी, टेलीकॉम डिपार्टमेंट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और टीम लीडर मौजूद रहे। बैठक में कार्ययोजना के दूसरे चरण पर विस्तार से चर्चा की गई और फैसला लिया गया कि राहत और बचाव के दूसरे चरण में खोज और बचाव अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
