July 29, 2025 10:39 PM

देवघर में बस-ट्रक टक्कर: छह कांवड़ियों की मौत, कई घायल

devghar-bus-accident

देवघर बस‑ट्रक टक्कर: 6 कांवड़ियों की मौत, अधिकारियों व सांसद के आंकड़ों में अंतर


देवघर (झारखंड)। सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की सुबह भयावह रही। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छह कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे का दृश्य भयावह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।

मृतकों में बस चालक भी शामिल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस बाबा नगरी देवघर से बासुकीनाथ की ओर जा रही थी। मृतकों में बस चालक सुभाष तुरी भी शामिल है, जो मोहनपुर का निवासी था। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी अंबर लकड़ा ने बताया कि पांच लोगों की तत्काल मृत्यु हुई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी।

श्रद्धालुओं में शोक की लहर

यह हादसा सावन में श्रद्धालुओं की आस्था पर भारी पड़ गया। मृतकों और घायलों के परिजनों में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram