अमरावती। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को अमरावती के बहुप्रतीक्षित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने न केवल अमरावती की हवाई कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देने का वादा किया, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय कर दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अमरावती में जल्द ही दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल भी स्थापित किया जाएगा।
अमरावती के विकास को नई रफ्तार
हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए फडणवीस ने कहा कि यह एयरपोर्ट सिर्फ एक यात्री सुविधा नहीं, बल्कि अमरावती के औद्योगिक, शैक्षणिक और कृषि क्षेत्रों के लिए एक बूस्टर का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट लंबे समय से अधर में लटका हुआ था, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/JyDdPCqFfzfkmTvcWAkDJEV3JStxZvJ8DZF0FzXZ-1024x576.jpg)
पायलट ट्रेनिंग स्कूल का वादा
उद्घाटन समारोह में फडणवीस ने यह भी एलान किया कि अमरावती को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है — दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल। इस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का जरिया बनेगी, बल्कि अमरावती को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगी।
युवाओं को मिलेगा नया अवसर
फडणवीस ने कहा कि यह ट्रेनिंग स्कूल हवाई क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर साबित होगा। इससे न केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के छात्र लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां तेज़ी से देगी।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बल
नए हवाई अड्डे से नागपुर, पुणे, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना है। इससे अमरावती की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यहां के व्यवसाय, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री के इस दोहरे तोहफे ने अमरावती के लोगों में उत्साह भर दिया है और अब उम्मीद की जा रही है कि यह शहर न केवल राज्य बल्कि देश के विकास मानचित्र पर भी तेजी से उभरेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Amravati_flight_services_started_1744808396240_1744808396499.webp)