दिल्ली में रक्षाबंधन पर बारिश से जलभराव और जाम, बाजारों की रौनक फीकी

दिल्ली और एनसीआर में रक्षाबंधन से एक दिन पहले और त्योहार के दिन हुई तेज बारिश ने लोगों के लिए जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव और जाम की भीषण समस्या ने त्योहार की रौनक फीकी कर दी। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर होती रही और कई इलाकों में देर शाम तक बूंदाबांदी जारी रही।

publive-image

बारिश ने बिगाड़ा राजधानी का हाल

तेज बारिश के बाद साउथ दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया। पंचकुइयां रोड, पालम मोड़, आईटीआई, सुल्तानपुरी, मादीपुर और पटपड़गंज इलाके में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। पालम मोड़ से धौला कुआं की ओर जाने वाले मार्ग पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया। एनएच-24 पर पटपड़गंज के पास तो हालात इतने खराब हो गए कि सड़कों पर नाव तक चलने लगी।

आम आदमी पार्टी के नेता और पटपड़गंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुलदीप भंडारी ने जलभराव के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने पानी में नाव चलाकर प्रदर्शन किया और कहा कि जल निकासी के बड़े-बड़े दावे सिर्फ कागजों पर हैं।

अंडरपास और मुख्य मार्ग हुए बंद

भारी जलभराव के चलते जखीरा, ओखला, भैरो मार्ग अंडरपास और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास को पुलिस ने बंद कर दिया। अशोक विहार, शालीमार बाग, पीतमपुरा, आदर्श नगर से पटेल नगर, करोल बाग और मोती नगर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई। प्रगति मैदान टनल में भी पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा।

त्रिलोकपुरी विधानसभा में जलभराव पर स्थानीय विधायक विजय कुमार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इस बार राखी के दिन बहनों के लिए ‘ओपन-एयर स्विमिंग पूल’ का तोहफा मिला है। उनका कहना था कि पहले इलाके में पानी भरने की समस्या नहीं थी, लेकिन नालों की सफाई और जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से अब निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।

publive-image

रक्षाबंधन की रौनक पर असर

लंबी बारिश और पानी भरने के कारण त्यौहार के दिन बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई। शाहदरा का मशहूर छोटा बाजार, जो रक्षाबंधन पर खचाखच भरा रहता है, इस बार सुना रहा। मिठाई और राखी की कुछ दुकानें ही खुलीं, जबकि बाकी दुकानें बंद रहीं। सोनिया विहार जैसे इलाकों में नालियों का पानी घरों तक घुस गया, जिससे लोग त्योहार की तैयारियों की जगह पानी निकालने में जुटे रहे।

पुलिस की एडवाइजरी और जाम की स्थिति

दिल्ली पुलिस ने सुबह से ही वाहन चालकों को जलभराव वाले रास्तों से बचने और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी थी। त्योहार के दिन पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया, लेकिन शाम होते-होते कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही।

publive-image

ग्रेटर नोएडा में भी हालात खराब

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा के कई प्रमुख स्थानों जैसे परी चौक, अल्फा गोल चक्कर, सूरजपुर, गौड़ चौक, बिसरख और तिलपता चौक पर सुबह से शाम तक लंबा जाम लगा रहा। गलगोटिया अंडरपास में चार से पांच फीट तक पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जलभराव में एक एंबुलेंस और बस फंस गई, जिन्हें पुलिसकर्मियों और क्रेन की मदद से निकाला गया। बारिश में भीगते हुए पुलिसकर्मी लगातार वाहनों को किनारे करने और जाम खोलने में जुटे रहे।

रक्षाबंधन के दिन हुई इस बारिश ने यह साफ कर दिया कि दिल्ली और एनसीआर में जल निकासी व्यवस्था अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद सड़कों पर पानी भरना, अंडरपास बंद होना और बाजारों की रौनक फीकी पड़ना यह दर्शाता है कि बारिश के मौसम में आम लोगों की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ जाती हैं।


https://swadeshjyoti.com/mp-rainfall-august-update/