दिल्ली के दरियागंज में दो मंजिला इमारत गिरी, तीन मजदूरों की मौत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दरियागंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। साद्भावना पार्क से सटी सिटी वॉल के किनारे स्थित दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान ज़ुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है।
राहत और बचाव अभियान
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत दल मौके पर पहुंचे। दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे का समय और घटनाक्रम
दमकल विभाग और पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 12:14 बजे सूचना मिली थी कि साद्भावना पार्क से सटी सिटी वॉल के पास एक दो मंजिला मकान अचानक गिर गया है। सूचना मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि मलबे में किसी और के दबे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।
जिम्मेदारी और जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और अन्य संबंधित नागरिक एजेंसियों को सूचित किया गया। पुलिस ने कहा है कि तथ्यात्मक जांच के बाद इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमारत जर्जर हालत में थी या निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के कारण गिरी।
सवालों के घेरे में एजेंसियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई पुरानी इमारतें खड़ी हैं जो जर्जर स्थिति में हैं और कभी भी ढह सकती हैं। इसके बावजूद संबंधित विभागों ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!