- कॉलेजों में तलाशी अभियान चलाया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। सूचना मिलते ही न केवल कॉलेज प्रशासन बल्कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में भी खलबली मच गई।
धमकी से फैली अफरा-तफरी
ई-मेल प्राप्त होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद सभी कॉलेजों में तलाशी अभियान चलाया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। कॉलेज परिसरों में छात्रों और स्टाफ को एहतियातन सतर्क किया गया। कई जगह छात्रों को अस्थायी रूप से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।
पुलिस जांच और प्रारंभिक रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह धमकी फर्जी निकली। पुलिस के मुताबिक, ई-मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का सहारा लिया था। अब साइबर सेल ई-मेल के तकनीकी पहलुओं को खंगाल रही है ताकि असली आरोपी तक पहुंचा जा सके।
पहले भी हो चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई स्कूलों को इसी तरह की ई-मेल धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी धमकी फर्जी साबित हुई, लेकिन इससे छात्रों और अभिभावकों के मन में भय का माहौल बना हुआ है।
छात्रों और अभिभावकों की चिंता
धमकी के बाद कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों में चिंता का माहौल है। कई अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। वहीं, छात्रों का कहना है कि लगातार मिल रही फर्जी धमकियों के बावजूद हर बार उन्हें असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ता है।
पुलिस की चुनौतियाँ
विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार हो रही इन धमकियों के पीछे असली चुनौती अपराधियों तक पहुंचना है, क्योंकि वे हर बार अपनी पहचान छुपाने के लिए तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हैं। अब पुलिस पर दबाव है कि वह इस तरह की घटनाओं के पीछे काम कर रहे असली नेटवर्क को बेनकाब करे।
सुरक्षा एजेंसियों की अपील
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों और छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Delhi.jpg)