- हम गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है
नई िदल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बजट से सबका साथ-सबका विकास होगा। बीते 10 साल में पिछली सरकार ने दिल्ली को खोखला किया है। बीते 10 सालों में दिल्ली विकास में पिछड़ी है। दिल्ली के इतिहास में ये ऐतिहासिक बजट है। गुप्ता ने कहा- दिल्ली के विकास के लिए हमने 10 सेक्टर को आइडेंटिफाई किया है। इसमें बेसिक सुविधाओं के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारा फोकस होगा। गुप्ता ने कहा- हम गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसके जरिए गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। 5100 करोड़ महिला समृद्धि योजना के लिए है, 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लॉन्च करके दिल्ली की एनसीआर से कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। केंद्र का सहयोग रहेगा। 1 हजार करोड़ रुपए का बजट है। महिला सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। जन आरोग्य योजना में 5 लाख का अतिरिक्त बीमा दिया जाएगा। आयुष्मान योजना में 10 लाख तक इलाज फ्री होगा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/222.jpg)