ईमेल में लिखा- ‘मुझे खुशी होगी जब माता-पिता कटे-फटे शव देखेंगे’
दिल्ली और बेंगलुरु के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर
नई दिल्ली / बेंगलुरु। देश की राजधानी दिल्ली और आईटी हब बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही समय पर 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली के 45 से ज्यादा और बेंगलुरु के करीब 40 स्कूल इस धमकी की चपेट में आए हैं।
दिल्ली में पीतमपुरा, द्वारका, पश्चिम विहार, रोहिणी, संगम विहार, शालीमार बाग, पालम, चाणक्यपुरी, बवाना और राजौरी गार्डन समेत कई इलाकों के निजी स्कूलों को ये मेल भेजे गए। वहीं बेंगलुरु में भी अलग-अलग इलाकों के निजी स्कूलों को एक जैसे संदेश मिले।

धमकी के बाद स्कूलों को खाली कराया गया
ईमेल मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सावधानी बरतते हुए सभी स्कूलों को तत्काल खाली करा लिया गया और आसपास के इलाके भी सील कर दिए गए। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड द्वारा पूरी तलाशी ली जा रही है।

मेल में लिखा- “आप सब तकलीफ के हकदार हैं”
धमकी भरे इस मेल में भयानक बातें लिखी गई हैं। मेल भेजने वाले ने खुद को “roadkill333” नाम से परिचित कराते हुए लिखा:
“मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मुझे खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने स्कूल आएंगे।”
मेल में लिखा गया है कि वह विस्फोट के बाद आत्महत्या कर लेगा। उसने खुद की मानसिक हालत खराब होने की बात स्वीकार की और कहा कि उसे कभी किसी ने मदद नहीं की। उसने मानसिक रोग विशेषज्ञों और समाज की उदासीनता को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
पांच दिन में चौथी बार दिल्ली में मिली बम धमकी
दिल्ली में यह पांच दिन के भीतर चौथी बार है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
- 14 जुलाई को दो स्कूलों
- 15 जुलाई को तीन स्कूलों
- 16 जुलाई को दस स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज
को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
अब लगातार इन धमकियों के बढ़ते मामलों ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। मेल भेजने के IP और सर्वर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
बेंगलुरु में भी बड़ी चुनौती, जांच शुरू
बेंगलुरु में 50 स्कूलों को भेजे गए मेल सुबह 7:24 बजे के आसपास मिले। पुलिस ने बताया कि ये मेल भी एक ही यूजर ने भेजे हैं और सभी में एक जैसा मैसेज लिखा हुआ है। कर्नाटक पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से जांच शुरू कर दी है।

क्या है प्रशासन का कहना?
दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से तलाशी अभियान जारी है। सभी मेल को गंभीरता से लेते हुए एनएसजी और साइबर सुरक्षा एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!