नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ इस विषय पर चर्चा हुई कि आगे की कार्यवाही को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
प्रोटेम स्पीकर की भूमिका
प्रोटेम स्पीकर अस्थायी रूप से सदन का अध्यक्ष होता है और पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव होने तक विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करता है। यह नियुक्ति सत्र की शुरुआत से लेकर नए स्पीकर के चुनाव तक के लिए की जाती है।
विधानसभा सत्र का कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा।
- 24 फरवरी: नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
- 25 फरवरी: सदन के पटल पर लंबित 14 सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी।
- 27 फरवरी: विभिन्न विधायी कार्य संपन्न किए जाएंगे।
नई सरकार की तैयारी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नई सरकार नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्यभार संभाल रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उन्हें विधानसभा स्पीकर चुने जाने की संभावना है।
इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी और भविष्य की नीतियों की दिशा तय करेगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/lovely.jpg)