दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। राजधानी में 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि दिल्ली के लोग अपने वोट का इस्तेमाल सही सरकार चुनने के लिए करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए बेहद अहम है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा:
"दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। एक ऐसी सरकार चुनें जिसका ट्रैक रिकॉर्ड जनकल्याण और विकास के लिए मजबूत हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है।"
अमित शाह के इस बयान को भाजपा की चुनावी रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें पार्टी दिल्ली सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से बदलाव की अपील कर रही है।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की अपील
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/images-8.jpeg)
भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता बांसुरी स्वराज ने भी दिल्ली के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के विकास की दिशा तय करेगा और जनता को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा,
"आज दिल्ली में लोकतंत्र का पर्व है। मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे वोट डालें और एक विकसित राजधानी के निर्माण में योगदान दें।"
बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों में सड़क, पानी, बिजली और ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जनता को बदलाव लाने के लिए इस बार सोच-समझकर वोट डालना चाहिए।
"दिल्ली में लंबे समय से कुशासन चल रहा है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, जल निकासी की व्यवस्था बिगड़ चुकी है, बिजली की कटौती और गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। अब समय आ गया है कि दिल्ली के लोग एक नई सरकार को मौका दें और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।"
दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
चुनाव आयोग ने भी सभी मतदाताओं से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है।
8 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद 8 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस (INC) के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (BSP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और वामपंथी दलों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
चुनावी रण में सभी प्रमुख पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं और अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे सत्ता सौंपेगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Gi_cxKwXEAArO_i.png)