दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में बनीं भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज, नीतू डेविड को पीछे छोड़ा

गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वनडे में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

दीप्ति ने इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को आउट कर अपने करियर का 142वां विकेट लिया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड (141 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कवेशा दिल्हारी और अनुष्का संजीवनी को भी पवेलियन भेजा और अपना आंकड़ा 143 विकेट तक पहुंचा दिया।

publive-image

भारत की जीत में दीप्ति की अहम भूमिका

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए और फिर श्रीलंका को 211 रन पर रोककर 59 रन से शानदार जीत दर्ज की।
दीप्ति शर्मा की 3 विकेट की गेंदबाजी ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ने में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि वे टीम की रीढ़ हैं और संकट की घड़ी में हमेशा आगे आती हैं।

publive-image

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

  1. झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)
  2. दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)
  3. नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)
  4. नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)
  5. राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)

झूलन के बाद अब दीप्ति का नाम

महिला क्रिकेट की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी 255 विकेटों के साथ अब भी सबसे आगे हैं। हालांकि दीप्ति शर्मा की निरंतरता और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में वे झूलन के रिकॉर्ड की ओर भी बढ़ सकती हैं।

publive-image

दीप्ति शर्मा: एक भरोसेमंद ऑलराउंडर

दीप्ति न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी योगदान देती हैं। वे भारत के लिए मध्यक्रम की एक अहम खिलाड़ी रही हैं और संकट के समय रन जोड़ने की क्षमता रखती हैं। उनकी यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है।