August 1, 2025 12:12 PM

‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी? संदीप रेड्डी वांगा के क्रिप्टिक पोस्ट के बीच बयान ने बढ़ाया विवाद

'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच चल रही तनातनी सुर्खियों में है। फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद यह मामला और गहरा गया, खासकर तब जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद से फैंस दोनों खेमों में बंट गए हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर बहस छिड़ गई है। अब दीपिका पादुकोण का एक बयान सामने आया है, जिसे लोग संदीप रेड्डी वांगा पर अप्रत्यक्ष जवाब के तौर पर देख रहे हैं।

क्या था संदीप रेड्डी वांगा का क्रिप्टिक पोस्ट?

दीपिका पादुकोण के ‘स्पिरिट’ छोड़ने की खबर के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक क्रिप्टिक लाइन पोस्ट की थी—
“Being professional is a choice”
(“पेशेवर होना एक चुनाव है”)

इस लाइन को फैंस ने दीपिका पादुकोण की ओर इशारा मान लिया। माना जा रहा है कि वांगा यह जताना चाह रहे थे कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल रवैया दिखाया, जो कि इंडस्ट्री के लिहाज से एक गंभीर आरोप की तरह देखा जाता है।

दीपिका ने क्या कहा?

बीती शाम एक ब्रांड इवेंट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटती हैं, इस पर सवाल किया गया। इस पर अभिनेत्री ने शांत और आत्मविश्वासी अंदाज़ में कहा:

“मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती हैं, वह सिर्फ सच्चा होना और प्रामाणिक होना है। जब भी मैं मुश्किल परिस्थितियों या मुश्किल हालातों का सामना करती हूं, तो मुझे लगता है कि अपने अंदर की आवाज को सुनने और सिर्फ निर्णय लेने व उन फैसलों पर टिके रहने में सक्षम होना मुझे वाकई में बहुत शांति देता है। तब मैं सबसे अधिक कंफर्टेबल महसूस करती हूं।”

‘स्पिरिट’ विवाद से जोड़ा जा रहा बयान

दीपिका के इस बयान में कहीं भी ‘स्पिरिट’ फिल्म या संदीप रेड्डी वांगा का ज़िक्र नहीं था, लेकिन इन पंक्तियों को लोग मौजूदा विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि दीपिका ने बेहद सभ्य और संतुलित तरीके से बिना किसी नाम लिए अपनी स्थिति स्पष्ट की है कि वे अपने फैसलों को आत्मा की आवाज़ से लेती हैं और उन पर अडिग रहती हैं।

सोशल मीडिया पर घमासान

इस पूरे घटनाक्रम के बाद दीपिका और वांगा के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं।

  • दीपिका के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने सही वक्त पर सही फैसला लिया, और महिला कलाकारों को एक गरिमापूर्ण प्रोफेशनल स्पेस मिलना चाहिए
  • वहीं वांगा के समर्थकों का आरोप है कि दीपिका ने पहले हामी भरने के बाद फिल्म छोड़ दी, जो अनप्रोफेशनल है

‘स्पिरिट’ में अब कौन?

दीपिका पादुकोण की जगह अब किस अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा, इस पर फिलहाल फिल्म निर्माताओं ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है और प्रभास को लेकर फिल्म की कास्टिंग पहले ही तय हो चुकी है।

क्या है ‘स्पिरिट’ का प्लॉट?

‘स्पिरिट’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म को लेकर शुरुआत से ही चर्चा थी कि यह वांगा की ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के बाद एक नई शैली में भावनात्मक लेकिन शक्तिशाली कहानी होगी। दीपिका का नाम जुड़ने से फिल्म को ग्लोबल अपील मिलने की उम्मीद थी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram