DC vs KKR लाइव स्कोर: रहमनुल्लाह गुरबाज 26 रन पर आउट, कोलकाता को पहला झटकामिचेल स्टार्क ने दिलाई दिल्ली को पहली सफलता, स्कोर 48/1
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता की टीम को 48 रन पर पहला झटका लग गया है। अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। गुरबाज ने अपनी पारी में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन लंबा टिक नहीं सके।
स्टार्क की तेज़ गेंद ने गुरबाज को चौंकाया और गेंद सीधा बल्ले का किनारा लेते हुए फील्डर के हाथों में चली गई। यह विकेट दिल्ली के लिए अहम रहा क्योंकि कोलकाता तेज शुरुआत कर चुकी थी।
गुरबाज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए अब नितीश राणा या आंद्रे रसेल में से किसी एक के आने की संभावना है। अब सबकी निगाहें कप्तान श्रेयस अय्यर पर होंगी कि वह टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले जा पाएं।
फिलहाल स्कोर: कोलकाता नाइट राइडर्स - 48/1
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/thall-bnama-kalkata_9fecab3ab55e147011751c866cd7f561.avif)