आईपीएल 2025 में मंगलवार की रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त देते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों ने बेहतरीन क्रिकेट का रोमांच भरे माहौल में लुत्फ उठाया।
पहले बल्लेबाज़ी में लड़खड़ाई लखनऊ की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। दिल्ली के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को लगातार दबाव में रखा। खलील अहमद और मुक़ेश कुमार ने शुरुआती विकेट चटकाए, वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने मिडल ऑर्डर में कमाल की गेंदबाज़ी की।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/KL-RAHUL-1024x576.webp)
लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ़ 143 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में 48 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ और वार्नर ने रखी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवर में ही 60 से ज्यादा रन जोड़ दिए। वार्नर के आउट होने के बाद भी रनगति में कोई गिरावट नहीं आई। पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
रिषभ पंत ने भी संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 18वें ओवर में जीत दिलाई। दिल्ली ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पंत की कप्तानी में निखर रही टीम
दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि टीम के लिए यह जीत काफी अहम है, खासतौर पर नेट रन रेट के लिहाज से। गेंदबाज़ों के प्रयास और टॉप ऑर्डर की तेज़ शुरुआत ने जीत को आसान बना दिया।
अंक तालिका में सुधार
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में महत्वपूर्ण उछाल दर्ज किया और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत की। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह हार चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी लगातार फ्लॉप हो रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Delhi-Capitals-1.webp)