साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और दमदार अभिनेत्री कीर्ति सुरेश जल्द ही शादी के बंधने जा रही हैं। दसारा स्टार एंटनी थाटिल से शादी करने जा रही हैं, जो उनके पुराने दोस्त और पेशे से व्यवसायी हैं। कीर्ति सुरेश के पिता जी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों 12वीं कक्षा से दोस्त हैं। कुमार ने कहा, "शादी दिसंबर में गोवा में होगी। अभी सही तारीख तय नहीं हुई है, क्योंकि वह फिलहाल अपनी पहली हिंदी फिल्म 'बेबी जॉन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। कीर्ति सुरेश के पिता जी कुमार मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्माता हैं। अस्सी के दशक में मोहनलाल और निर्देशक प्रियदर्शन के करियर को शुरू करने में उनकी अहम भूमिका रही है और उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं। कुमार ने कहा, "एंटनी पेशे से इंजीनियर हैं और कतर में काम करने के बाद वह कुछ समय के लिए कोच्चि लौटे हैं और अब वह विनीशियन ब्लाइंड्स का कारोबार संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोवा में होने वाली शादी में कम लोग ही शामिल होंगे। कुमार ने कहा, "हम अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि रिसेप्शन रखा जाए या नहीं और अगर रखा जाए तो यह तिरुवनंतपुरम में ही हो। इस बीच कीर्ति सुरेश के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। कीर्ति ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। अभिनेत्री सबसे पहले लीड रोल में साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इसके बाद कीर्ति ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। साल 2018 में आई उनकी तेलुगू फिल्म 'महानति' में शानदार काम के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
शादी के बंधन में बंधने जा रहीं ‘दसारा’ स्टार कीर्ति सुरेश
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/Keerthi-Suresh.jpg)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)