- कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से तैयार रहने को कहा
- ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
- केरल में सबसे ज्यादा 1,373, महाराष्ट्र में 510, गुजरात में 461, पश्चिम बंगाल में 432 और दिल्ली में 457 सक्रिय मरीज हैं
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 276 नए कोविड केस सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 4,302 तक पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1,373, महाराष्ट्र में 510, गुजरात में 461, पश्चिम बंगाल में 432 और दिल्ली में 457 सक्रिय मरीज हैं। अब तक कुल 44 कोविड से जुड़ी मौतें हो चुकी हैं, जिनमें अकेले महाराष्ट्र में 14 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में सात मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से चार महाराष्ट्र, एक गुजरात और एक दिल्ली में हुई।
केंद्र सरकार की सख्ती: सभी राज्यों को तैयारी के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ऑक्सीजन स्टॉक की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था, आवश्यक दवाओं का भंडारण सुनिश्चित करें।
इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी पर भी नजर
बैठक में राज्यों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों पर गहन निगरानी रखें। गंभीर श्वसन संक्रमण वाले प्रत्येक मरीज का परीक्षण अनिवार्य किया गया है। जो नमूने पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है, ताकि नए वैरिएंट की पहचान की जा सके।