Trending News

April 25, 2025 7:25 AM

डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, चार मई को केंद्र और किसान संगठनों की होगी अहम बैठक

dallewal-ends-hunger-strike-farmers-government-meeting-may-4

नई दिल्ली/चंडीगढ़।
किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के प्रमुख नेता सरदार जसबीर सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को अपना अनशन खत्म कर दिया। उनका यह अनशन पिछले कई दिनों से जारी था, जिसमें वे किसानों की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध जता रहे थे। केंद्रीय कृषि मंत्री अरुण साहू की अपील के बाद डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त किया।

जानकारी के अनुसार, कृषि मंत्री ने डल्लेवाल से व्यक्तिगत बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। इस बातचीत के बाद डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने की घोषणा की। वहीं, किसानों और केंद्र सरकार के बीच 4 मई को अगली अहम बैठक होगी, जिसमें विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी, किसानों के कर्ज़ की माफी, बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना और कृषि कानूनों की वापसी के बाद लंबित मामलों को खत्म करना शामिल हैं।

डल्लेवाल ने कहा, “हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, लेकिन अपनी जायज मांगों को लेकर चुप भी नहीं बैठ सकते। हमें भरोसा है कि 4 मई की बैठक में सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।”

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और कई अन्य संगठनों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि आंदोलन का स्वरूप शांतिपूर्ण बना रहेगा, लेकिन अगर सरकार ने ठोस निर्णय नहीं लिए तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कई मुद्दों पर अब तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में 4 मई को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram