चेन्नई की पारी में नियमित अंतराल पर गिरे विकेट, हैदराबाद के गेंदबाजों ने की दमदार वापसी
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी।
हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी
हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट झटककर चेन्नई की पारी की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर चार बड़े विकेट चटकाए। हर्षल की विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी ने खासकर मिडिल ऑर्डर को जकड़ कर रखा।
ब्रेविस ने दी संजीवनी
चेन्नई की तरफ से एक मात्र प्रभावी पारी डेवाल्ड ब्रेविस की रही, जिन्होंने 39 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
हैदराबाद की गेंदबाज़ी में अनुशासन
अन्य गेंदबाज़ों की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर और मयंक डागर ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए रनों की गति पर लगाम कस दी। पॉवरप्ले में चेन्नई ने आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन मिडिल ओवर्स में गति खो दी।
कैसा रहा पावरप्ले और डेथ ओवर
- पॉवरप्ले स्कोर: 6 ओवर में 48/1
- मिड ओवर्स (7-15): 65 रन, 4 विकेट
- डेथ ओवर्स (16-20): सिर्फ 41 रन, 2 विकेट
अब हैदराबाद की बारी
अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है। चेन्नई की गेंदबाज़ी यूनिट में दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षणा जैसे नाम शामिल हैं, जो इस टोटल को डिफेंड करने का माद्दा रखते हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/PTI04-25-2025-000429B-0_1745592034716_1745592049504.avif)