धोनी की कप्तानी में CSK की बड़ी हार: सिर्फ 103 रन पर सिमटी टीम, नरेन ने झटके 3 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाज़ी में मचाया कहर, शिवम दुबे की 31 रन की पारी भी ना बचा सकी चेन्नई को
कोलकाता।
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त दी। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम सिर्फ 103 रन पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट लेकर सीएसके की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, जबकि शिवम दुबे ने थोड़ी सी कोशिश जरूर की, लेकिन उनकी 31 रन की पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
सीएसके की बल्लेबाज़ी रही नाकाम
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उम्मीदों के विपरीत बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाज़ नियमित अंतराल पर आउट होते रहे और कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर टिक नहीं सका। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गए। एक समय स्कोर बोर्ड पर 50 रन भी नहीं पहुंचे थे और आधी टीम आउट हो चुकी थी।
शिवम दुबे ने की थोड़ी कोशिश
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने एक छोर से लड़ाई जारी रखते हुए 31 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। उनकी ये पारी टीम के स्कोर को 100 के पार ले जाने में मददगार जरूर रही, लेकिन जीत की ओर नहीं ले जा सकी।
नरेन की फिरकी में फंसी CSK
कोलकाता के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह झकझोर दिया। उनके अलावा अन्य गेंदबाज़ों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से चेन्नई की बल्लेबाज़ी को बांधे रखा।
कप्तान धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिनसे हमेशा फिनिशिंग की उम्मीद की जाती है, इस बार बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ सके। वह भी जल्द ही आउट हो गए। फील्डिंग और कप्तानी में तो उन्होंने प्रयास किए, लेकिन जब टीम का स्कोर ही इतना कम हो, तो मैच पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है।
केकेआर की गेंदबाज़ी रही निर्णायक
कोलकाता ने गेंदबाज़ी में अनुशासन और आक्रामकता दोनों दिखाए। उन्होंने पिच की मदद का भरपूर फायदा उठाया और चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। पूरी टीम के संयोजन और रणनीति में स्पष्ट रूप से कोचिंग और प्लानिंग का असर नजर आया।
अब देखना होगा कि क्या धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम अगले मुकाबले में वापसी कर पाएगी या नहीं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!