न्यूज़ रिपोर्ट:
आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 5 विकेट से हराया। यह मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने भरपूर संघर्ष दिखाया, लेकिन अंत में अनुभव और संयम ने चेन्नई के पक्ष में फैसला सुनाया।
लखनऊ की मजबूत शुरुआत, लेकिन बीच में लड़खड़ाए
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में तेज़ी से रन बटोरे। डिकॉक ने 34 गेंदों में 48 रन बनाए, वहीं राहुल ने भी 40 रन की ठोस पारी खेली। लेकिन मिडिल ओवर्स में चेन्नई के स्पिनर्स ने मैच पर पकड़ बनाई। रवींद्र जडेजा और मोईन अली की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते लखनऊ की टीम आखिरी ओवरों में सिर्फ 163 रन ही बना सकी।
चेन्नई की सतर्क लेकिन मजबूत बैटिंग
164 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन गायकवाड़ और कॉनवे ने टीम को स्थिरता दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे ने 29 रन जोड़े। हालांकि मिडिल ऑर्डर में थोड़ी गड़बड़ी जरूर हुई, लेकिन फिर मैदान पर आए कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर मैच को चेन्नई की झोली में डाल दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच
चेन्नई को आखिरी 2 ओवरों में 18 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में धोनी ने दो छक्के जड़कर समीकरण आसान कर दिया। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर धोनी ने मैच खत्म किया। स्टेडियम धोनी-मय हो गया और फैन्स ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया।
जीत के मायने
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अंक तालिका में महत्वपूर्ण दो अंक हासिल कर लिए और प्लेऑफ़ की दौड़ में खुद को मज़बूती से बनाए रखा है। वहीं लखनऊ को इस हार से झटका लगा है, और अब उन्हें बाकी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/download.jpg)